Location: Garhwa
- सदर अस्पताल में विश्व तंबाकू निषेघ दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन।
गढ़वा : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को सदर अस्पताल गढ़वा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में सिविल सर्जन डा.अशोक कुमार उपस्थित थे। सिविल सर्जन ने दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का उद्घाटन किया। मौके पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि तंबाकू एवं उसके उत्पाद के सेवन से कैंसर समेत कई बीमारियां लोगों की जान ले रही हैं। लोगों को तंबाकू उत्पादों से हाेनेवाले नुकसान को लेकर जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के समीप तंबाकू उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने की सार्थकता तभी है, जब सरकार के दिए गए निर्देश पर कोटपा कानून को लागू करें तथा लोगों को जागरूक करें। संगोष्ठी में पीएलवी मुरली श्याम तिवारी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने तंबाकू समेत सभी नशीले पदार्थेां को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। इसमें 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों में नशीले पदार्थों के उपयोग एवं ड्रग्स की बिक्री में शामिल होने जैसे मामले में लोगों को लगातार सचेत कर रहा है। संगोष्ठी में उपाधीक्षक डा.हरेनचंद्र महतो ने भी विचार व्यक्त किए। मौके पर जिला भीबीडी कंसल्टेंट अरविंद कुमार द्विवेदी, डा.भरत भूषण, फिजियो अभिषेक कुमार सिंह, पीएलवी उमाशंकर द्विवेदी, संगीता सिन्हा समेत कई लोग उपस्थित थे।