Location: Manjhiaon
डीडीसी पशुपति मिश्र की अध्यक्षता में मझिआंवएवं बरडीहा प्रखंड सभागार में अलग- अलग समीक्षा बैठक सभागार में शुक्रवार को किया गया।
जिसमें बीडीओ एवं सभी पंचायत सचिवों , रोजगार सेवकों स्वयं सेवकों सहित अन्य कर्मचारियों पदाधिकारियों को अबुआ आवास अविलंब पुरा कराने की शख्त निर्देश दी ।साथ ही उन्होंने कहां की जिन लोगों को पहले किस्त की राशि दी गई है इस कार्य को अभिलंब पूरा कराने का सख्त हिदायद दी । क्योंकि फाउंडेशन कार्य करने के बाद ही लाभुको को उनके खाते में दूसरे किस्त की राशि भेजी जाएगी ,तथा सभी लाभुको को जिसमें समान्य वगॅ के लाभुकों को छोड़कर 4 जून तक सभी लाभुकों का जाति प्रमाण पत्र अपलोड करते हुए भुगतान हेतु अग्रसारित करने का निर्देश बीडीओ को दिया,वही मनरेगा योजना में तेजी लाते हुए हर हाल में 30 जून तक पूर्ण करने का निर्देश संबंधित कर्मचारी एवं पदाधिकारी को दी,साथ ही मनरेगा योजना में मनरेगा मजदूरों से कार्य कराने का शख्त हिदायत दी ,तथा सभी मुखिया को 15वें वित्त आयोग की राशि से सभी चपानलों, जलमिनारों को इस भीषण गर्मी में त्वरित कार्रवाई करते हुए दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर परियोजना पदाधिकारी ज्ञानेश्वर शुक्ल, बीडीओ शतीश भगत, सीओं शंभू राम,बरडीहा बीडीओ विजय राम,मनरेगा बीपीओ अखिलेश कुमार, संतोष कुमार सिंह,जन सेवक सूरेश सिंह, श्रीकांत उपाध्याय,पंचायत सचिव ललन बैठा, सहित सभी पंचायतों के पंचायत सचिव,सभी मुखिया, रोजगार सेवक, आपरेटर सहित अन्य कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।