
Location: Garhwa

गढ़वा :डीएवी मॉडल स्कूल गढ़वा में आज 24 मार्च 2025 को विज्ञान प्रदर्शनी (साइंस एग्जीबिशन) का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं दीक्षा कुमारी, परी कुमारी, आलिया परवीन, समीहा, नेहा, रागिनी, सलोनी और पलक ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके बाद सलोनी, रागिनी, शिवानी, गुनगुन, आराधना और अंशिका ने मिक्स सॉन्ग पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी। वहीं, निधि, साक्षी, सृष्टि और इच्छा के समूह ने भी मनमोहक नृत्य कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में निदेशक सुशील कुमार केशरी, ओम प्रकाश शर्मा, मिथिलेश कुमार सिन्हा, अंजनी कुमार सिंह, प्राचार्य गुलाम सरवर, आरती देवी, सुलेखा गुप्ता, कोमल केसरी और तान्या सोनी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान मॉडल्स का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों पर आधारित अनोखे मॉडल प्रस्तुत किए, जिसमें वैभव और आर्यन सोनी द्वारा रूरल एवं अर्बन सिटी, शौर्य केशरी द्वारा ड्राई वाटर मशीन, स्वयं कुमार द्वारा सोडियम बाइकार्बोनेट, वारिस खान द्वारा कुकर, अनमोल एवं फैजान द्वारा एटीएम मशीन, अमित कुमार द्वारा ह्यूमन बॉडी सिस्टम, अयान आलम और आकाश कुमार द्वारा किडनी फंक्शन मॉडल जैसी बेहतरीन प्रस्तुतियां शामिल रहीं।
इसके अलावा, मजहर ताज ने स्टेट ऑफ मैटर, सूरज कुमार ने वाटर फायर, आदित्य गोस्वामी ने फोटो फ्रेम, अभिनव केसरी ने पवन चक्की, शौर्य कुमार ने यात्री स्टैंड, अरशद खान, अंकित पात्रता और मोहम्मद आसिफ ने वोल्कानो, श्रीकांत कुमार और ऋषिकेश कुमार ने गैस कटर मशीन प्रस्तुत की। अनन्या कुमारी ने डस्टबिन, जबकि अर्पित केसरी, नुरुल होदा और विवेक राज ने अलमीरा एवं पेन स्टैंड बनाए। कुछ बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर सुंदर ड्राइंग भी बनाई।
इस अवसर पर निदेशक सुशील केसरी ने बच्चों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने और निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मिथिलेश सिन्हा ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि आज के ये नवाचार भविष्य के वैज्ञानिकों की नींव रख रहे हैं। वहीं, प्राचार्य गुलाम सरवर ने सभी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अभिभावक भी उपस्थित रहे और बच्चों की रचनात्मकता की प्रशंसा की।
