

गढ़वा :जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा एवं सेंटेवीटा अस्पताल रांची के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय ज्ञान निकेतन स्कूल में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन उपायुक्त श्री शेखर जमुआर ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रुप के अध्यक्ष श्री राकेश बाबू सर्राफ ने की।
इस मेगा मेडिकल कैंप में मानसिक रोग, हृदय रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, त्वचा रोग, किडनी रोग, शुगर, कान-नाक-गला समेत विभिन्न बीमारियों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई। शिविर में लगभग एक हजार मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया और आवश्यक परामर्श एवं दवाइयां वितरित की गईं।
कार्यक्रम में जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के अजयकांत पाठक, विजय केशरी, अलख नाथ पांडे, विनोद कमलापुरी, मदन केसरी, मनोज केशरी समेत सेंटेवीटा अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर आर एस दास, डॉ अनिल कुमार, डॉ विकास केशरी, डॉ आशु मल्होत्रा, डॉ विजेता निर्मल, डॉ अमिताभ कुमार सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री शेखर जमुआर ने जायंट्स ग्रुप गढ़वा के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रही है। वहीं, सर्जन डॉ आर एस दास ने संतुलित आहार और योग-व्यायाम को जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन नंद कुमार गुप्ता ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विनोद कमलापुरी ने दिया। इस दौरान जायंट्स ग्रुप के वरिष्ठ पदाधिकारी, यंग जायंट्स के अध्यक्ष अंशित केसरी, सचिव मनीष केशरी समेत अन्य सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
