
Location: Garhwa
गढ़वा: सोशल वर्कर संस्था के तत्वावधान में “फ़ूड फॉर हंगर” प्रोजेक्ट के तहत मंगलवार को रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप साप्ताहिक भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जरूरतमंदों के बीच प्रसाद स्वरूप पूड़ी, सब्जी और बुंदिया का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरव गुप्ता अपनी पत्नी पूजा गुप्ता, माता-पिता ज्ञानप्रकाश गुप्ता और मंजू गुप्ता, तथा पुत्र पार्थ गुप्ता के साथ शामिल हुए। उन्होंने अपने विशेष दिन को जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित कर इसे यादगार बनाया।
समाजसेवी गौरव गुप्ता ने कहा कि वह लंबे समय से संस्था के साथ जुड़े हुए हैं और पूर्व में भी इस सेवा कार्य में सहभागी रह चुके हैं। उन्होंने कहा, “जरूरतमंदों को भोजन कराना आत्मिक संतोष देता है। संस्था का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।”
संस्था के संचालक आकाश केशरी ने बताया कि शहरवासियों के सहयोग से यह सेवा सप्ताहिक रूप से जारी रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस पहल में महिलाएं भी सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं।
इस मौके पर संस्था के सदस्य शुभम केशरी, अनमोल कश्यप, यश गुप्ता, पियूष गुप्ता, प्रवीण मधेसिया समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।