
Location: Garhwa
गढ़वा: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गढ़वा विधायक सह सभापति सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मेराल प्रखंड के औरैइया गांव निवासी दिवंगत रवि चौधरी के परिजनों को मुआवजा दिलाने और प्लेसमेंट एजेंसी पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही, उन्होंने गढ़वा और मेराल प्रखंड के विभिन्न सड़कों के निर्माण को जनहित में आवश्यक बताते हुए सरकार से त्वरित पहल करने की अपील की।
विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि मेराल निवासी रवि चौधरी नौकरी की तलाश में एक प्लेसमेंट एजेंसी के झांसे में आकर रूस चले गए थे, जहां उनकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सहयोग से उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया। रवि चौधरी अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे, इसलिए झारखंड सरकार को उनके परिजनों को मुआवजा देना चाहिए।
उन्होंने प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसी एजेंसियां भोले-भाले युवाओं को ठगकर विदेश भेजती हैं, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
विधायक तिवारी ने विधानसभा में गढ़वा और मेराल प्रखंड के कई जर्जर सड़कों के निर्माण की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और स्थानीय विकास को बढ़ावा मिलेगा।
निर्माण के लिए प्रस्तावित सड़कें:
- मेराल: सुनील प्रसाद के घर से विश्वनाथ ठाकुर के घर तक
- मेराल: NH-75 से स्टेशन रोड तक
- रेजो वीर कुंवर से बाना सिवना तक
- ओखरगाड़ा पूर्वी: परसही से जोगनी तक
- तीसरटेटूका से चिनिया मुख्य पथ तक
- मेराल: मनोज महतो के घर से अकलवानी सरस्वतीया नदी तक
- लखेया: उतरवारा टोला डंडई पीच रोड से नंदकिशोर यादव के घर तक
- लखेया: अजय यादव के घर से शंकर घाट यूरिया नदी तक
- लखेया: घूरबीगन ठाकुर के घर से कापरवाधी तक
- उरसुगी: ब्रह्मदेव उरांव के घर से दुर्गा मंडप होते हुए पंचायत भवन तक
- लखना बजारी: डुमरिया डीह तिराहा से मसूरिया नहर के पुल तक
विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने सरकार से अनुरोध किया कि इन जनहित से जुड़े मुद्दों पर जल्द निर्णय लिया जाए, ताकि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके और स्थानीय नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध हो सके।
