
Location: Garhwa

गढ़वा। कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम के तहत बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मेराल प्रखंड के दुलदुलवा गांव की करीब 30 महिलाओं से संवाद किया। संवाद में महिलाओं ने गांव में अवैध शराब से उत्पन्न समस्याओं पर खुलकर अपनी बात रखी और नशे के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन का साथ देने का संकल्प लिया।
महिलाओं ने बताया कि गांव में शराबखोरी के कारण उनका पारिवारिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कई महिलाओं ने यह भी साझा किया कि शराबी रिश्तेदार गांव में रुकने को प्राथमिकता देते हैं, जिससे महिलाओं की छवि और सुरक्षा दोनों पर असर पड़ता है।
शिवगुरु आजीविका सखी मंडल की अध्यक्ष लीलावती देवी ने कहा कि यदि महिलाओं को पोस्टर-बैनर मिलें तो वे गांव में जागरूकता अभियान चलाने को तैयार हैं। कई महिलाओं ने जोर दिया कि एक बार नहीं, लगातार कार्रवाई होनी चाहिए, तभी शराब माफिया भयभीत होंगे।
महिलाओं ने यह भी बताया कि गांव की अवैध शराब में जहरीले केमिकल मिलाए जाते हैं, जिससे लोगों की जान पर खतरा बना रहता है। जागरूकता गीत गाकर सीमा देवी ने शराब के दुष्परिणामों को मार्मिक रूप में प्रस्तुत किया।
महिलाओं ने संकल्प लिया कि अब वे अवैध शराब निर्माण का विरोध करेंगी, चाहे निर्माता उनका कोई करीबी ही क्यों न हो। इस दौरान एसडीएम संजय कुमार ने महिलाओं को अपना मोबाइल नंबर देकर भरोसा दिलाया कि विरोध करने वाली महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के डीपीएम विमलेश शुक्ला ने भी सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि महिला समूह गांव में बदलाव की मशाल थामेंगे।