
Location: Garhwa

गढ़वा: टंडवा नारायणपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में चौथे वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर सहित जिला कलेक्टर श्री शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट श्री नृपेन्द्र कुमार सिंह समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुई। बच्चों ने मनमोहक नृत्य, नाट्य, गायन और रैंप वॉक की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिसे देख दर्शक झूम उठे। छोटे-छोटे बच्चों की देशभक्ति और सांस्कृतिक झलक से भरपूर प्रस्तुतियों ने माहौल को उल्लासमय बना दिया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री शेखर जमुआर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार भी आवश्यक हैं, और अभिभावकों को इस दिशा में विशेष ध्यान देना चाहिए। वहीं, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भाष्कर बाला चंदरूडू ने विद्यालय की उपलब्धियों को साझा करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम के अंत में वार्षिक परीक्षा और ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षकों और कर्मचारियों को भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।

