Location: Garhwa
गढ़वा: एआईएमआईएम के नेताओं ने मेराल प्रखंड के पढुवा, लोवादग सोहबरिया, सांवरिया, तेनार पंचायत आदि का दौरा किया।
इस अवसर पर एआईएमआईएम के नेताओं ने कहा कि दौरा करने का मुख्य उद्देश्य मेराल प्रखंड के पंचायत स्तरीय कमेटी को मजबूत करना है। वहीं कार्यकर्ताओं को संगठित करना है। वहीं पार्टी को धारदार बनाने के साथ ही मजबूत बनाना है।
इस दौरान पार्टी के नीति और सिद्धांतो को जन-जन तक पहुंचाया गया। पार्टी के नेताओं ने मेराल प्रखंड अध्यक्ष फारूक अंसारी के नेतृत्व में दौरा किया गया। मौके पर नेताओं ने कहा कि आज तक यहां के जनप्रतिनिधियों के द्वारा गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र की जनता को सिर्फ ठगने करने का काम किया गया है। गरीब, शोषित व वंचितों का आवाज किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा नही उठाया जाता है। उन्होंने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि 17 साल, दस साल व पांच साल राज करने के बाद भी यहां के लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाए हैं। इस बार परिवर्तन की लहर है। यहां की जनता अब किसी जनप्रतिनिधि के झांसा में आने वाले नही है। इस बार यहां की जनता नया चेहरा को जनप्रतिनिधि के रूप में मन बना चुका है। इस अवसर पर एआईएमआईएम के मेराल प्रखंड अध्यक्ष फारूक अंसारी, जिला प्रवक्ता अब्दुल रहमान अंसारी, मेराल के युवा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अली उर्फ लाला, युवा क्रांतिकारी नेता सफदर अली, सकलेन अंसारी, दाऊद इब्राहिम आदि उपस्थित थे।