Location: Garhwa
मेराल: प्रखंड मुख्यालय के हाई स्कूल स्टेडियम में बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कौशल किशोर ठाकुर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर ने फीता काटकर और बैटिंग करके किया। उद्घाटन समारोह में उपायुक्त ने ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक की बॉलिंग पर शॉट लगाकर टूर्नामेंट की शुरुआत की
उपायुक्त शेखर जमुआर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने झारखंड के खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सराहते हुए कहा कि राज्य को धोनी जैसे दिग्गज और मुकेश कुमार जैसे विश्व चैंपियन ने नई पहचान दी है। उपायुक्त ने कहा कि जिला में “खेलो गढ़वा” योजना के तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला परिहारा और अंजुमन शाने ए वतन की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर परिहारा ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। अंजुमन शाने ए वतन टीम ने 11 ओवर 1 गेंद में 89 रन बनाए। जवाब में परिहारा टीम ने 8 ओवर 3 गेंद में 7 विकेट खोकर मैच जीत लिया। पीयूष कुमार को 2 विकेट लेने और 29 रन बनाने के लिए सलीम ऑटो सेंटर की ओर से “मैन ऑफ द मैच” पुरस्कार दिया गया।
उपायुक्त ने टूर्नामेंट आयोजन के लिए कमिटी की सराहना की और जिला में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का सुझाव दिया। इस अवसर पर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक और झामुमो के जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में मेराल थाना प्रभारी विष्णु कांत, प्रमुख दीप माला कुमारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दशरथ प्रसाद, सूर्य प्रकाश, विनोद प्रसाद, अजय प्रसाद गुप्ता, जफीर अंसारी, मुन्ना राम और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।