Location: Garhwa
गढ़वा। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने होटल शिवाय में आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गढ़वा में विकास कार्यों को बाधित कर संवेदकों से मोटी रकम वसूलने का प्रयास किया जा रहा है।
झामुमो नेताओं ने कहा कि चुनाव जीतते ही तिवारी ने विकास कार्यों को रोकने और अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से कमीशन की मांग करने का हथकंडा अपनाया है। जो संवेदक इस दबाव को अस्वीकार कर रहे हैं, उनके काम को गुणवत्ता के नाम पर बंद कराया जा रहा है।
झामुमो ने चेतावनी दी कि यदि यह वसूली और अवरोध जारी रहा तो ग्रामीणों के साथ मिलकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा और विकास विरोधी चेहरों को उजागर किया जाएगा।
झामुमो नेताओं ने कहा कि पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के कार्यकाल में पारित योजनाएं अगर धरातल पर पूरी हो जाएं, तो 2027 तक नई योजनाओं की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन सत्येंद्र नाथ तिवारी इन योजनाओं को भी बाधित कर रहे हैं और जनप्रतिनिधि की भूमिका छोड़ वसूली गैंग की तरह काम कर रहे हैं।प्रेस वार्ता में केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान, सचिव मनोज ठाकुर, वरिष्ठ नेता मिथिलेश झा, और जिला प्रवक्ता शाकिर अहमद उपस्थित थे।