वीर बाबा चौहरमल ने सामंतवादी ताकतों से लोहा लेकर समाज को किया एकजुट : मंत्री मिथिलेश

गढ़वा। गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने रविवार को नीलांबर-पीतांबर बहुद्देशीय सांस्कृतिक भवन टाउन हॉल के समीप वीर बाबा चौहरमल की प्रतिमा का अनावरण किया। इससे पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर, महारानी अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। बाबा चौहरमल कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित जुलूस में शामिल होकर मंत्री श्री ठाकुर कार्यक्रम स्थल टाउन हॉल पहुंचे। यहां पासवान समाज की ओर से मंत्री श्री ठाकुर, झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम सहित सभी अतिथियों को बड़ा माला पहनाकर, तलवार, पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर स्वागत किया।

मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि वीर बाबा चौहरमल ने सामंतवादी ताकतों से लोहा लेकर समाज को एकजुट किया। उनके आदर्शो पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि पासवान समाज हर क्षेत्र में परचम लहरा रहा है। इस प्रतिमा अनावरण का सारा श्रेय पूरे पासवान समाज को जाता है। मंत्री ने कहा कि स्व. रामविलास पासवान राजनेता नहीं बल्कि सामाजिक प्रणेता थे। वे मेरे आदर्श थे। उन्होंने कहा कि गढ़वा तेजी से विकास कर रहा है। हर समाज की पहचान बन रही है। मंत्री ने कहा कि 19 वर्षों तक राज्य का दोहन, गरीबों, दिलतों, पिछड़ों का शोषण होता रहा। अब राज्य के अंतिम पंक्ति के लोगों को अधिकार मिल रहा है। विशिष्ट तिथि बैजनाथ राम ने कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पासवान समाज की प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाया है। पासवान समाज हमेशा मंत्री श्री ठाकुर के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि वीर बाबा चौहरमल में भक्ति और शक्ति का अद्भुत मेल था। इनके पास नैतिकता की भी ताकत थी। मौके पर आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, अंबा, बिहार के पूर्व जिप अध्यक्ष पंकज पासवान, गढ़वा के पूर्व डीडीसी ग्रामीण विकास विभाग झारखंड के विशेष सचिव राजेश कुमार राय, सुनील पासवान, रामजी पासवान आदि ने विचार व्यक्त किया। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति के अध्यक्ष चंदन पासवान, जिप अध्यक्ष शांति देवी, पलामू जिप अध्यक्ष प्रतिमा देवी, सुमन देवी, उर्मिला देवी, बबीता देवी, कविता देवी, सबीता देवी, रामचंद्र्र पासवान, डॉ यासिन अंसारी, सोनल पासवान, रविंद्र पासवान, भरदुल पासवान, सुमेर पासवान, रानी देवी, विरेंद्र पासवान, नरेश पासवान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

वीर बाबा चौहरमल की प्रतिमा अनावरण के मौके पर पासवान समाज के लोगों ने गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के सम्मान में उन्हें तराजू पर 10 रूपये के सिक्कों से तौला। साथ ही पासवान समाज के लोगों ने कहा कि मंत्री श्री ठाकुर ने पासवान समाज के मान सम्मान को और आगे बढ़ाया है। पासवान समाज हमेशा मंत्री श्री ठाकुर के साथ खड़ा रहेगा।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Sandeep Jaiswal

Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

–Advertise Here–

News You may have Missed

पिपर खाड़ की टीम ने कांडी को हराकर जीता फुटबॉल टूर्नामेंट

पिपर खाड़ की टीम ने कांडी को हराकर जीता फुटबॉल टूर्नामेंट

मुखिया फूलमंती देवी ने ली समीक्षा बैठक, विभिन्न योजनाओं पर चर्चा

मुखिया फूलमंती देवी ने ली समीक्षा बैठक, विभिन्न योजनाओं पर चर्चा

बबुल के पेड़ की कटाई को लेकर दो भाइयों में मारपीट, मामला दर्ज

बबुल के पेड़ की कटाई को लेकर दो भाइयों में मारपीट, मामला दर्ज

नाबालिग के साथ छेड़खानी, पुलिस ने आरोपी मां बेटे को किया गिरफ्तार

नाबालिग के साथ छेड़खानी, पुलिस ने आरोपी मां बेटे को किया गिरफ्तार

देश को सशक्त दिशा देने वाला बजट : प्रिंस

देश को सशक्त दिशा देने वाला बजट : प्रिंस

सीता सोरेन की वापसी को लेकर सरगर्मी तेज, लेकिन परिवार में अब तक नहीं बनी है सहमति

सीता सोरेन की वापसी को लेकर सरगर्मी तेज, लेकिन परिवार में अब तक नहीं बनी है सहमति
error: Content is protected !!