‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत रेलवे स्टेशन की सफाई
श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को गढ़वा रेलवे स्टेशन में सफाई अभियान चलाया गया और लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया गया। विदित हो कि वर्तमान में भारत सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत संस्थानों से लेकर आसपास की सामुदायिक जगहों की सफाई की जा रही है। साथ ही गांव और शहरों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
इस अभियान का उद्देश्य यह बताना है कि स्वच्छता भी सेवा का एक रूप है, और समाज को स्वच्छ रखकर भी हम उसकी बड़ी सेवा कर सकते हैं। इसी अभियान के तहत आज स्वयंसेवकों ने गढ़वा रेलवे स्टेशन की सफाई की। आने वाले दिनों में अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार पाठक ने की, जबकि संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी भास्कर कुमार और डॉ. पुष्पा कुमारी ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. परमेश्वर साहू, डॉ. विनीता दीक्षित, करुणा निधि तिर्की, कुंदन कुमार, अनल किशोर मिंज, विमल कच्छप, डॉ. बिनोद आगस्टिन, डॉ. शैलेश सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
स्वयंसेवकों में अलका शर्मा, श्वेता पाठक, श्वेता गुप्ता, पल्लवी कुमारी, जान्हवी, काजल, खुशी, अंजलि, रिया, कशिश, सुरुचि, सजदा, दीपशिखा, आकांक्षा, कुश कुमार, अरुण सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल हुए।