Location: Garhwa
एनसीसी की 44वीं बटालियन द्वारा स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत एसपीडी कॉलेज, गढ़वा में वन ट्री वन कैडेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 44वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कंवरदीप साहनी और एडम ऑफिसर कर्नल अरुण बारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
महाविद्यालय परिसर में इस मौके पर फलदार और छायादार वृक्ष लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों ने एनसीसी कैडेटों की परेड का निरीक्षण भी किया। कर्नल कंवरदीप ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिकोण से वन ट्री वन कैडेट कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी एनसीसी यूनिट्स में वृक्षारोपण कर युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य निकलेश चौबे, एनओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा, प्रोफेसर कमलेश सिन्हा, प्रोफेसर उमेश सहाय, महाविद्यालय के अन्य कर्मी और एनसीसी कैडेट्स भी शामिल थे।