Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर- स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाने को लेकर शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा की अगुवाई में कार्यालय प्रधानों, गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। साथ ही इस अवसर पर प्रतियोगिता के तहत होने वाले समस्त कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनुमंडलीय मैदान में 11 बजे अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा झंडारोहण करेंगे। झंडारोहण के पश्चात जनसमूह को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर सभी विद्यालय प्रधानों को सुबह 7 बजे विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में प्रभातफेरी निकालने का निर्देश दिया गया। प्रभातफेरी का अनुश्रवण डीईईओ करेंगे। राष्ट्रगान, वंदे मातरम, देश भक्ति गीत एवं मैदानी कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 13 अगस्त को जमा दो उच्च विद्यालय के सभागार में करने का निर्णय लिया गया। इसमें चयनित प्रतिभागियों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। भाषण व प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 13 अगस्त को जमा दो उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा। भाषण व प्रश्न मंच प्रतियोगिता चार ग्रुप में आयोजित किया जाएगा। भाषण प्रतियोगिता के लिए विषय निर्धारित कर दिया गया है। मार्च पास्ट का अभ्यास 13 अगस्त को अनुमंडलीय मैदान में किया जाएगा। सभी प्रतियोगिता सहित मुख्य समारोह में होने वाले समस्त कार्यक्रमों के लिए निर्णायक मंडल का चयन कर लिया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में विधि व्यवस्था संधारण के लिए अंचल निरीक्षक राजकुमार साहु व प्रखंड समन्वयक पंचायती राज कौशल कुमार को बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। मुख्य समारोह में मुख्य समारोह में चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति करने की जवाबदेही अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी को दिया गया है। मौके पर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, सीओ विकास कुमार सिंह, डॉ सुचित्रा कुमारी, प्रमुख उर्मिला देवी, जिप सदस्य बाला रानी, बीपीओ तहमीना परवीन, सविता कुमारी उर्फ लवली आनंद, बसपा जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार राम, कमलेश कुमार पांडेय, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा, अखिलेश प्रसाद, देवशंकर प्रसाद, गोपाल प्रसाद जायसवाल, अशोक सेठ, लक्ष्मण राम, कृष्ण जायसवाल, उपेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।