Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर :- जय कन्हैया लाल की मदन गोपाल की के उद्घोष के साथ विश्व विख्यात श्री बंशीधर मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री बंशीधर मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान भारी संख्या महिला और पुरुष श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ा। रात्रि 10 बजे के बाद उमड़े श्रद्धालु की भीड़ को संभालने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन और ट्रस्टी के लोगो को काफी मशक्कत करना पड़ा। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर श्री बंशीधर मंदिर में श्री कांत मिश्रा और विद्वान पंडितो ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन अर्चन किया। 12 बजते ही भगवान श्री कृष्ण जन्म के साथ ही मंदिर परिसर में उमड़े महिला श्रद्धालु जुग जुग जियसु ललनवा, भवनवा के भाग जागल हो, ललना लाल होइहे, कुलवा के दीपक मनवा में,आस लागल हो ॥ औरस्वामी श्री पुण्डरीकाक्षाचार्य वेदांती जी महाराज जन्मे है कृष्ण कन्हैया गोकुल में बाजे बधैया हो, देवकी के जन्मे कन्हैया गोकुल में बाजे बधैया हो…..सोहर गीत गाने लगे। देर रात तक बंशीधर मंदिर में श्रद्धालु का भीड़ पूजन अर्चन करने और भगवान के दर्शन करते रहे। जन्मोत्सव से पूर्व भागवतकथा का समापन किया गया।कथा करने बृंदावन से आए कथावाचक श्री स्वामी श्री पुण्डरीकाक्षाचार्य वेदांती जी महाराज को पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, मानवेंद्र प्रताप देव ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर ट्रस्टी द्वारा विश्व विख्यात श्री बंशीधर मंदिर में पिछले एक सप्ताह से भागवत कथा तथा बृंदावन से आए टीम के कलाकारों द्वारा रासलीला कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
ये थे उपस्थित :-
श्री कृष्ण जन्मोत्सव में पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, श्री बंशीधर मंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, दीपक प्रताप देव, मानवेंद्र प्रताप देव, धीरेंद्र चौबे, मुक्तेश्वर पांडेय, बीरेंद्र कमलापुरी, मनदीप कमलापुरी, मनीष कुमार, सुरेश विश्वकर्मा, नागेंद्र कमलापुरी, सुधीर प्रसाद, खुशदिल सिंह, सहित काफी संख्या में उपस्थित थे।
जन्मोत्सव कार्यक्रम पर लगे थे सुरक्षा व्यवस्था में :-
सुरक्षा व्यवस्था में एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य नायक सहित स्थानीय थाना और जिला के पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।