Location: रांची
रांची: रांची विधानसभा चुनाव को लेकर जारी शोर के बीच ईडी ने आज फिर बड़ी कार्रवाई की। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे और उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह सहित उनके रिश्तेदारों और चार्टर्ड अकाउंटेंट के 17 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी जारी है। सुबह से ही ईडी के अधिकारी अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं। ईडी की करवाई छत्तीसगढ़ और झारखंड में हुए शराब घोटाले के मामले में की है। छत्तीसगढ़ में भी छापेमारी की खबर है।
झारखंड में जिस समय शराब घोटाले को अंजाम दिया गया उसे समय उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे थे। विनय चौबे के खिलाफ छत्तीसगढ़ में प्राथमिक की भी दर्ज की गई है। इस घोटाले में विनय चौबे और विभाग के संयुक्त सचिव रहे गजेंद्र सिंह का नाम सामने आया है। कुछ राजनेता भी इस घोटाले की चपेट में आए हैं।
कुछ दिन पहले ईडी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में हुए घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की थी।