
Location: Garhwa
गढ़वा: 23वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में शांति निवास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रमकंडा हाई स्कूल को 7 विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर रमकंडा हाई स्कूल ने पहले बल्लेबाजी की। अंशु ने 21 और सत्यम ने 18 रन बनाए, जिससे टीम ने 6 विकेट खोकर 72 रन का स्कोर खड़ा किया। शांति निवास के शिवम ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए, जबकि वरुण ने 1 विकेट लिया।
जवाबी पारी में शांति निवास हाई स्कूल की टीम ने 9 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अंशु और सत्यम ने क्रमशः 21 और 18 रन का योगदान दिया।
शांति निवास के शिवम को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार संरक्षक अलखनाथ पांडेय, डॉ. कुमार निशांत सिंह, अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी और नंदकुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
अंपायर की भूमिका अभिषेक द्विवेदी और मनीष उपाध्याय ने निभाई।

74 total views , 1 views today