
Location: Shree banshidhar nagar

श्री बंशीधर नगर: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को श्री बंशीधर मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश में अमन-चैन और खुशहाली की कामना की। मंदिर में आचार्य श्रीकांत मिश्र और सत्यनारायण मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रक्षा मंत्री और कृषि मंत्री ने श्री बंशीधर जी की आरती उतारी और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की।

पूजा के बाद श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के सलाहकार धीरेंद्र कुमार चौबे और राजेश कुमार पांडेय ने रक्षा मंत्री और कृषि मंत्री को चुनरी ओढ़ाकर और श्री बंशीधर जी की तस्वीर भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इसके बाद, झारखंड भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्य में निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा का श्री गणेश किया गया। उन्होंने श्री बंशीधर मंदिर के बाहर खड़े परिवर्तन रथ की पूजा-अर्चना की और नारियल फोड़कर यात्रा का शुभारंभ किया।
इस मौके पर सांसद विष्णु दयाल राम, भाजपा नेता जवाहर पासवान, विकास कुमार स्वदेशी, मंदिर के कर्मी सुरेश विश्वकर्मा, सुजीत अग्रवाल, राजन कुमार आदि उपस्थित थे।