Location: Garhwa
झारखंड में गठबंधन नहीं करने का विशेष समिति ने किया प्रस्ताव पारित
गढ़वा में हुई राजद की बैठक में पेयजल स्वच्छता मंत्री एवं गढ़वा के विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर पर राजद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को प्रलोभन देकर झामुमो में शामिल कराने का आरोप लगाते हुए तीखा विरोध प्रकट किया गया । साथ ही बैठक में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव से पलामू के सभी विधानसभा सीटों पर राजद के प्रत्याशी उतारे जाने की मांग की गई। बैठक में एक विशेष समिति का भी गठन किया गया जिसका प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारी गोप को संयोजक आबिद अली को सदस्य बनाया गया हैं। इस कमेटी में जिला के प्रभारी पदेन सदस्य होगे। नवगठित विशेष समिति ने झारखंड में गठबंधन नहीं करने की भी पार्टी सुप्रीमो से मांग करने का प्रस्ताव पारित किया है।
गढ़वा जिला राजद के अध्यक्ष सूरज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक का मुख्य एजेंडा विधानसभा चुनाव को मद्दनजर जिले में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने पर विशेष चर्चा की गई। साथ ही विशेष समिति के सदस्यों के द्वारा एक स्वर में कहा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में गढ़वा विधानसभा सीट ही नहीं पलामू प्रमंडल के सभी सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं के भावना अनुरुप चुनाव लड़ने पर सहमति बनाई जाएगी एवं वक्ताओं ने कहा की गठबंधन के बावजूद सहयोगी दल के स्थानीय विधायक एवं सूबे के मंत्री मिथलेश ठाकुर के द्वारा लगातार गठबंधन धर्म का अनादर किया जा रहा है और राष्ट्रीय जनता दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को येन केन प्रलोभन देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा का सदस्य बनाया जा रहा है जिसका राष्ट्रीय जनता दल घोर विरोध करती है एवं आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करने को लेकर विशेष समितियां के समक्ष प्रस्ताव को पारित करती है।
बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जमरूद्दीन अंसारी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ श्रमिक प्रदेश के उपाध्यक्ष सह गढ़वा जिला प्रभारी श्यामदास सिंह यादव प्रदेश महासचिव प्रवेज शाहिद प्रदेश के नेता करीम खान अभय पांडे जिला के वरीय उपाध्यक्ष डॉ मुरली गुप्ता जिला प्रधान महासचिव धर्मराज राम युवा प्रदेश महासचिव मुनेश्वर सिंह खरवार जी महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रुदा देवी जिला महासचिव सुरेश विश्वकर्मा जिला सचिव अनीस अंसारी विनोद यादव अताउर रहमान कलावती देवी सुभाष राम प्रखंड अध्यक्ष नौशाद अली जगदीश यादव सहित राष्ट्रीय जनता दल के पदाधिकारी उपस्थित थे।