Location: Garhwa
जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के तत्वावधान में ग्रुप के उपाध्यक्ष राकेश बाबू सर्राफ़ के सौजन्य से उनके पिता स्व रामनाथ केशरी के पुण्यतिथि पर दिहाड़ी मजदूरों के बीच गमछा का वितरण मुख्य पथ पर स्थित दीपक इलेक्ट्रिक के पास किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता ने किया. इस अवसर पर उपस्थित जायन्ट्स पदाधिकारियों ने कहा कि पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच गमछा का वितरण करना पूण्य का काम है। जायन्ट्स परिवार हर मौके पर जरूरत मंदो की सेवा में आगे रहता है। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है, अवसर कोई भी हो हम लोगों को इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर जरूरत मंदो की सेवा करनी चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में
जायन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 8 के पूर्व स्पेशल कामिटी सदस्य विजय केशरी , ग्रुप अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष ध्रुव केशरी, प्रशासनिक निदेशक मोजिबुद्दीन खान , उपाध्यक्ष राकेश केशरी, विनोद गुप्ता, चंदन चन्द्रवंशी, अशोक विश्वकर्मा, अरुण सोनी, मनदीप प्रसाद, जायन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 8 के पूर्व अध्यक्ष विनोद कमलापुरी एवं फेडरेशन उपाध्यक्ष मनोज केशरी की विशेष भूमिका रही।