Location: Bhavnathpur
विशुनपुरा
पतिहारी पंचायत भवन में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसका शुभारम्भ प्रमुख दीपा कुमारी, अंचल अधिकारी सह बीडीओ संदीप कुमार मद्धेशिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
शिविर में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, पेंशन, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, खाद आपूर्ति, राजस्व, मनरेगा, अबुआ आवास, 15 वे बीत,
सहित विभिन्न विभागों के अलग अलग स्टॉल का लगाए गये थे.
अबुआ आवास योजना स्टॉल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ देखी गयी.
इस मौके पर बीडीओ संदीप कुमार मद्धेशिया ने कहा की सरकार के द्वारा पंचायत स्तर पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जारहा है. उन्होंने ग्रामीणों से जरूरी कागजात लेकर भाग लेने का अपील किया है. उन्होंने कहा कि योग लाभुकों को चिन्हित कर विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
शिविर में 1291 आवेदन प्राप्त हुआ. जिसमे 20 आवेदनों ऑन द स्पॉट स्वीकृति प्रदान की गयी.
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधी अशोक पासवान, समाजसेवी मुन्ना अंसारी, पंचायत सेवक रामप्रवेश सिंह, मुकुल कुमार, एजाज आलम, जयप्रकाश कुमार, जितेंद्र कुमार सहित कयी ग्रामीण उपस्थित थे.