Location: Garhwa
डीएवी मॉडल स्कूल गढ़वा स्थित आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान न्यास गढ़वा इकाई की ओर से आधुनिक युग के धनवंतरी आचार्य बालकृष्ण जी का जन्म दिवस “जड़ी बूटी दिवस” के रूप में धूमधाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर आज प्रातः 5:30 बजे से 7:00 बजे तक योग कक्षा का संचालन योग शिक्षक उपकार कुमार गुप्ता योग के द्वारा किया गया। तत्पश्चात साधकों के बीच जड़ी बूटी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों का परिचय योग विस्तारक सुशील केसरी द्वारा किया गया जिसमें हरसिंगार, भूमि आंवला, गिलोय, एलोवेरा ,मीठा नीम, लेमनग्रास, नागदोन, पत्थरचट्टा,पोई,उड़ेल, कनेर एवं अन्य कई फूल वाले पौधों का विस्तृत परिचय उसकी उपयोगिता और उसके प्रयोग की विधि बताई गई साथ ही सभी लोगों को पौधों का वितरण किया गया तत्पश्चात बृहद यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें यज्ञ के ब्रह्मा के रूप में सुशील केसरी ने यज्ञ का संचालन किया। यज्ञ के मुख्य अजमान संगीता गुप्ता एवं योग शिक्षक उपकार कुमार गुप्ता रहे। इस अवसर पर पतंजलि राज्य सह प्रभारी रासबिहारी तिवारी ,भारत स्वाभिमान न्यास ट्रस्ट के जिला प्रभारी श्री नागेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण दुबे, राज्य मीडिया प्रभारी संतोष पांडे ,गढ़वा जिला मीडिया प्रभारी आनंद चौबे, किसान पंचायत अध्यक्ष शिवकुमार साहू, पत्नी विमला देवी, योग साधक रामदास साहू ,दिलीप शर्मा, सुरेंद्र केसरी, विजय सोनी, रीमा देवी, वीणा गुप्ता ,अजीत तिवारी ,संतोष चौबे ,पूनम कांस्यकार, भोला अग्रवाल, अनुज केसरी ,संध्या केसरी,शीला देवी, आदि उपस्थित थे।