Location: रांची
पलामू : जिले के सतबरवा प्रखंड में सेवानिवृत्त शिक्षक संघ अध्यक्ष परीक्षण सिंह (76) की निर्मम हत्या उनके पैतृक गांव हलुमाड़ में तेज धारदार हथियार से कर दी गई. रविवार सुबह में परीक्षण सिंह गांव के देवी मंदिर के समीप प्यारी सिंह के खेत में शौच करने गए थे. इसी दौरान तेज धारदार हथियार से हत्या के बाद आरोपी पश्चिम दिशा की और फरार हो गए. मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने स्निफर डॉग बुला लिया है और छानबीन कर हत्यारे की तलाश कर रही है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
सेवानिवृत होने के बाद परीक्षण सिंह 2009 में मनिका विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं. हत्या के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है. हत्या के समय खेत में उनका लोटा तथा टॉर्च भी पड़ा हुआ था.
मौके पर थाना प्रभारी अंचित कुमार, एसआई विश्वनाथ कुमार राणा, सुधीर कुमार, राजीव रंजन, बसंत कुमार दुबे के साथ डॉग एक्सपर्ट समेत सैकड़ो लोग घटना स्थल पर मौजूद थे.