Location: Garhwa
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म सती के उपलक्ष पर प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस को लेकर आज गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित रामा साहू आउटडोर स्टेडियम में वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया, गया जिसमें डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र वॉलीबॉल की टीम एक तरफ तथा दूसरी तरफ कुश्ती एवं एथलेटिक्स के मिक्स टीम के बीच मुकाबला हुआ!
मैच के परिणाम इस प्रकार से रहे:-
मैच के प्रथम सेट में कुश्ती और एथलेटिक्स की मिक्स टीम ने 22/ 25 अंक के अंतर से यह सेट जीते,
वहीं दूसरे सेट में वॉलीबॉल डे बोर्डिंग की टीम ने 25/18 से जीत दर्ज की, इसके बाद दोनों टीमें एक-एक सेट जीतकर बराबरी पर आ गई, तथा तीसरे सेट में डे बोर्डिंग वॉलीबॉल प्रशिक्षण केंद्र की टीम नए शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 25 / 14 से सेट जीत कर विजयी रही l
वही मैच से पहले राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रकाश डालते हुए प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी गढ़वा नीरज कुमार ने कहा कि मेजर ध्यानचंद जी एक अद्भुत एवं विलक्षण प्रतिभा के धनी खिलाड़ी थे, जिनका आज तक कोई मुकाबला नहीं रहा!
ऐसे खिलाड़ी को हम प्रतिवर्ष नमन करते हैं तथा उनके याद में इस तरह से खेलों का आयोजन किया जाता है,
इस वर्ष पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न खेलों का सप्ताहिक आयोजन चल रहा है, उसी कड़ी में हम लोग आज यह गढ़वा में आयोजन कर रहे हैं, तथा मैं चाहूंगा कि इस आयोजन से इतने महान खिलाड़ि को समझने के बाद आप सब भी उनके पद चीन पर चलने का प्रयास करें तथा पूरे अनुशासन के साथ अपने खेल को आगे बढ़ाएं,
यह अयोजन आप सभी की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए युवा कार्य एवं खेल निदेशालय रांची के द्वारा लगातार आयोजित किया जा रहे हैं
तथा यह आयोजन भी युवा कार्य निदेशालय के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय गढ़वा के द्वारा आयोजित की जा रही है जिसमें आप सभी प्रतिभागी बन रहे हैं, आप सबों के लिए आज वॉलीबॉल के बाद / कल फिर वॉक रेस बालक बालिका दोनों वर्ग और गर्ल्स कैटेगरी के लिए लंगडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जो भी प्रतिभागी अवल आएंगे उन्हें जिला खेल कार्यालय द्वारा मेडल से पुरस्कृत किया जाएगा,
आप सबों के उज्जवल भविष्य की मैं शुभकामना कर देता हूं!
इस अवसर पर उपस्थित कुश्ती प्रशिक्षक सह :गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक ने कहा कि आप सभी में क्षमता है कि आप अपने जिला राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं, आप लोग पुरी तरह से अनुशासन के साथ अपने प्रशिक्षकों के देखरेख में निरंतरता बनाते हुए आगे बढ़ते रहें, ऐसी आप सभी को हमारी शुभकामनाएं हैं!
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में आज वॉलीबॉल प्रशिक्षन केंद्र के प्रशिक्षक प्रभात रंजन तिवारी, एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक रमाशंकर सिंह, जिला कुश्ती संघ गढ़वा के सचिव चंद्र बहादुर सिंह, वॉलीबॉल खेल के प्रशिक्षक कुलदीप गौड़, खेल कार्यालय के कर्मी ललन कुमार के साथ ही सैकड़ो की संख्या में प्रशिछू खिलाड़ी उपस्थित थे!
वॉलीबॉल टीम के विजेता खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार से है
1 आदित्य पांडे ( कप्तान )प्रथम कुमार अविनाश कुमार छोटू कुमार उत्सव कुमार कुंदन कुमार अर्सलान खान अभिषेक तिवारी मोहित कुमार अरशद राजा!
वहीं उपविजेता टीम की सूची इस प्रकार है
1 अभय कुमार (कप्तान)
राजा यादव, धीरज कुमार,सनी कुमार, अभिषेक कुमार,अमीत कुमार, पंकज कुमार, विवेक ठाकुर,आदित्य कुमार सिन्हा,अजीत कुमार,
इन सभी विजेता खिलाड़ियों को कल राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इनडोर स्टेडियम कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में जिला खेल कार्यालय द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा उक्त जानकारी शैलेंद्र पाठक( कुश्ती प्रशिक्षक) के द्वारा दी गई!