मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के रामवि जाहर सराय स्कूल जिसमे सरकारी टीचर को रहते हुए पारा टीचर है हेडमास्टर के प्रभार में

मझिआंव: सरकारी शिक्षक के रहते 10 माह से पारा शिक्षक प्रभार में ,विभाग मौन: प्रखंड क्षेत्र के रामवि जाहर सराय में पिछले वर्ष दिसंबर से ही पारा शिक्षक को स्कूल का प्रभारी बनाया गया है ,जबकि सरकारी शीक्षक वहां मौजूद हैं।इस स्कूल के सरकारी शिक्षक जो हेडमास्टर मुनी राम हैं,सरकारी शिक्षक के रहते हुए पारा शिक्षक सनोज कुमार पासवान को पिछले वर्ष 2023के दिसंबर माह से हेडमास्टर का प्रभार देकर प्रभारी बनाया गया है,उस समय से लेकर लेकर अभी तक लगभग 10 माह से इस स्कूल का हेडमास्टर का प्रभार पारा शिक्षक सनोज कुमार पासवान के जिम्मे सौंपा गया है। इस संबंध में सनोज कुमार पासवान ने बताया कि हमें केवल स्कूल का प्रभारी हेडमास्टर बनाया गया है, हमें केवल स्कूल का प्रभार सौपा गया है। इसलिए अभिलंब प्रभार मुक्त होना चाहते है,इस स्कूल में चार पर शिक्षक तथा दो सरकारी शिक्षक सहित आधा दर्जन शिक्षक कार्यरत हैं, जिसमें सरकारी शिक्षक रंजू कुमारी का डिक्टेशन गढ़वा में कर दिया गया है ,बाकी चार पारा शिक्षक एवं एक सरकारी शिक्षक अभी इस स्कूल में कार्यरत हैं, जबकि स्कूल में नामांकित कुल छात्रों की संख्या 316 है। स्कूल का हेडमास्टर का प्रभारी का प्रभार सरकारी शिक्षक मुनीराम को होना चाहिए लेकिन वह एक पारा शिक्षक को सौंपा गया है , जिससे काफी परेशानियों से जुझना पड़ रहा है। कई वार प्रभार मुक्त करने का आग्रह भी किया गया सनोज पासवान के द्वारा।जो सरकारी शिक्षक के रहते हुए भी पारा शिक्षक को हेडमास्टर का प्रभार दिया गया है।जो नियम विरुद्ध है।
इस ईस संबंध में बीपीओ वीभा रानी कुजूर ने बतायीं कि स्कूल के हेड मास्टर मुनी राम तीन माह का मेडिकल छुट्टी में गए थे, लौटने के बाद भी प्रभार नहीं ले रहे हैं ,जिन्हें बीआरसी कार्यालय से चिट्ठी निर्गत कर उन्हें बहूत जल्द प्रभार दिया जाएगा।
[

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sarita Rani

    Location: Manjhiaon/Bardiha Sarita Rani is reporter at आपकी खबर News from Manjhiaon/Bardiha

    News You may have Missed

    चार महीने से खड़ी है 108 एंबुलेंस, मरीजों की जान पर बन आई; भवनाथपुर सीएचसी में मरम्मत की अनदेखी

    चार महीने से खड़ी है 108 एंबुलेंस, मरीजों की जान पर बन आई; भवनाथपुर सीएचसी में मरम्मत की अनदेखी

    पूर्व विधायक प्रत्याशी ने किया जिन्नी ज्वेलर्स का उद्घाटन

    पूर्व विधायक प्रत्याशी ने किया जिन्नी ज्वेलर्स का उद्घाटन

    पीडीएस दुकान में ई-केवाइसी का काम अभी भी जारी

    पीडीएस दुकान में ई-केवाइसी का काम अभी भी जारी

    विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच टकराव : लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी

    विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच टकराव : लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी

    74वें सप्ताह भी जारी रहा अग्रवाल परिवार का सेवा संकल्प, सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खिचड़ी

    74वें सप्ताह भी जारी रहा अग्रवाल परिवार का सेवा संकल्प, सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खिचड़ी

    झामुमो नेता रामनाथ तुरी को अंतिम विदाई, शोक में डूबा संगठन और समर्थक   

    झामुमो नेता रामनाथ तुरी को अंतिम विदाई, शोक में डूबा संगठन और समर्थक   
    error: Content is protected !!