मझिआंव: सरकारी शिक्षक के रहते 10 माह से पारा शिक्षक प्रभार में ,विभाग मौन: प्रखंड क्षेत्र के रामवि जाहर सराय में पिछले वर्ष दिसंबर से ही पारा शिक्षक को स्कूल का प्रभारी बनाया गया है ,जबकि सरकारी शीक्षक वहां मौजूद हैं।इस स्कूल के सरकारी शिक्षक जो हेडमास्टर मुनी राम हैं,सरकारी शिक्षक के रहते हुए पारा शिक्षक सनोज कुमार पासवान को पिछले वर्ष 2023के दिसंबर माह से हेडमास्टर का प्रभार देकर प्रभारी बनाया गया है,उस समय से लेकर लेकर अभी तक लगभग 10 माह से इस स्कूल का हेडमास्टर का प्रभार पारा शिक्षक सनोज कुमार पासवान के जिम्मे सौंपा गया है। इस संबंध में सनोज कुमार पासवान ने बताया कि हमें केवल स्कूल का प्रभारी हेडमास्टर बनाया गया है, हमें केवल स्कूल का प्रभार सौपा गया है। इसलिए अभिलंब प्रभार मुक्त होना चाहते है,इस स्कूल में चार पर शिक्षक तथा दो सरकारी शिक्षक सहित आधा दर्जन शिक्षक कार्यरत हैं, जिसमें सरकारी शिक्षक रंजू कुमारी का डिक्टेशन गढ़वा में कर दिया गया है ,बाकी चार पारा शिक्षक एवं एक सरकारी शिक्षक अभी इस स्कूल में कार्यरत हैं, जबकि स्कूल में नामांकित कुल छात्रों की संख्या 316 है। स्कूल का हेडमास्टर का प्रभारी का प्रभार सरकारी शिक्षक मुनीराम को होना चाहिए लेकिन वह एक पारा शिक्षक को सौंपा गया है , जिससे काफी परेशानियों से जुझना पड़ रहा है। कई वार प्रभार मुक्त करने का आग्रह भी किया गया सनोज पासवान के द्वारा।जो सरकारी शिक्षक के रहते हुए भी पारा शिक्षक को हेडमास्टर का प्रभार दिया गया है।जो नियम विरुद्ध है।
इस ईस संबंध में बीपीओ वीभा रानी कुजूर ने बतायीं कि स्कूल के हेड मास्टर मुनी राम तीन माह का मेडिकल छुट्टी में गए थे, लौटने के बाद भी प्रभार नहीं ले रहे हैं ,जिन्हें बीआरसी कार्यालय से चिट्ठी निर्गत कर उन्हें बहूत जल्द प्रभार दिया जाएगा।
[