Location: रांची
रांची: पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन दिल्ली से अपने गांव लौट आए हैं। वह अपने गांव पर ही हैं। समर्थकों से मिलजुल रहे हैं और अपने अगले कदम के बारे में मंथन कर रहे हैं। आज गांव पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पोस्ट के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त कर दी है। अभी मैं अपनी भावना के साथ हूं। आगे क्या करना है इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। मैंने तीन विकल्पों की चर्चा की थी और अभी मेरे पास तीनों विकल्प खुले हुए हैं। भाजपा में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी किसी से कोई बात नहीं हुई है। दिल्ली दौरे के बारे में उन्होंने कहा कि मैं अपने व्यक्तिगत काम से गया था। वहां मेरी बेटी रहती है। बेटी और उनके बच्चों से मिलकर उनका हाल-चाल लेना था। साथ में मेरा बेटा भी था। वहां हमारी कोई राजनीतिक बातचीत किसी से नहीं हुई है।
चंपई सोरेन की बातों से यह साफ हो गया कि अभी वह राजनीतिक नफा नुकसान का आकलन करने के बाद ही कोई कदम उठाएंगे । जल्दबाजी में वह कोई निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसा लगता है कि चंपई सोरेन को लेकर अभी कुछ दिनों तक सस्पेंस बना रहेगा।