Ssjs नामधारी महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्राचार्य डॉक्टर विनोदि पाठक ने दीप प्रज्वलित कर किया उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय खेल दिवस आज से आगामी आज .31तक चलेगी । वही मौके पर मनोज कुमार पाठक ने इस दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि मेजर सह प्रथम ओलंपिक विजेता ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डालें । जिनकी स्मृति में खेल दिवस आयोजित किया जाता है।राष्ट्रीय खेल दिवस भारत में हर साल 29 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिन विशेष रूप से महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिन्होंने भारतीय हॉकी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। राष्ट्रीय खेल दिवस का उद्देश्य खेल और शारीरिक फिटनेस के महत्व को बढ़ावा देना और देश के एथलीटों की उपलब्धियों को सम्मानित करना है। इस वर्ष उनकी 119वीं जयंती मनाई जा रही है।
आज प्रथम दिन में वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया गया था जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों का मैच संपन्न हुआ। बालक वर्ग की चार टीमों में एनसीसी बॉयज विजेता रही वहीं बालिका वर्ग में एनसीसी स्टार क्लब विजेता रही। आगे के खेलों में कल 100 मी की दौड़, म्यूजिकल चेयर एवं रस्सा कस्सी का खेल संपन्न होगा।कार्यक्रम के सफल आयोजन में सतीश कुमार पाण्डेय, डा0 अनल किशोर मिंज पी.टी.आई. दयानन्द यादव डा0 विमल कच्छप डा0 परमेश्वर साहु एन.सी.सी. कैडेट्स की भूमिका सराहनीय रही।कार्यक्रम में सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।