Location: रांची
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का क्या होगा? जमानत बरकरार रहेगी या फिर रद्द हो जाएगी। अब सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर है। झारखंड हाई कोर्ट द्वारा हेमंत सोरेन को जमानत दिए जाने के फैसले को ईडी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। ईडी की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश वीआर गवई और केवी विश्वनाथन की अदालत में मामला सूचीबद्ध है। और इन्हीं दोनों न्यायाधीशों की ओर से मामले की सुनवाई की जाएगी।
ज्ञात हो कि झारखंड हाई कोर्ट की एकल पीठ ने 28 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत देते हुए रिहा करने का आदेश दिया था। 28 जून को ही हेमंत सोरेन 5 महीने जेल में रहने के बाद बाहर आए थे। इसके बाद वह चंपई सोरेन की जगह पर तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। 5 जुलाई को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
झारखंड हाई कोर्ट की ओर से हेमंत सोरेन पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि ईडी के आरोपों में दम नहीं है।
झारखंड हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत दिए जाने का विरोध किया है। ईडी का दावा है कि हेमंत सोरेन के खिलाफ पर्याप्त सबूत है। सबूत पर सुनवाई होनी चाहिए। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट का क्या फैसला आता है अब सब की निगाहें इसी पर है। सुप्रीम कोर्ट यदि हेमंत सोरेन की जमानत रद्द करता है तो फिर से उन्हें जेल जाना पड़ेगा। हालांकि कोर्ट की ओर से कल किसी फैसले की उम्मीद नहीं है क्योंकि पहली सुनवाई है।
यह भी तय है कि यदि इस बार हेमंत सोरेन को दोबारा जेल जाना पड़ा तो वह इस्तीफा नहीं देंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का अनुसरण करते हुए जेल से ही सरकार चलाएंगे।