Location: Garhwa
सदर थाना क्षेत्र के बेलचंपा में स्थित कोयल नदी से एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहचान के प्रयासों के लिए शव को फिलहाल पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया है।
पुलिस के अनुसार, बेलचंपा कोयल नदी के पुल के नीचे महिला का शव देखा गया, जिसके हाथ बंधे हुए थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक महिला की उम्र करीब 30 वर्ष अनुमानित है और उसने लाल रंग की नाइटी पहनी हुई थी। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और महिला की पहचान के साथ ही घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।