Location: Garhwa
गढ़वा आर०जी०कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में प्रशिक्षू महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार, निर्मम हत्या एवं उसके बाद असमाजिक तत्वों द्वारा मेडिकल कॉलेज में किये गये तोड़ फोड़ एवं मार पीट कि घटना का विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसीएशन नेशनल व झारखण्ड राज्य स्वास्थ्य सेवाएँ संघ, झारखण्ड के निर्देश पर शनिवार को चिकित्सक हड़ताल पर रहे इस दौरान सदर अस्पताल के ओपीडी सेवा बंद रही केवल इमरजेंसी सेवा को चालू रखा गया इसमें लोगों को काफी भीड़ इकट्ठा हो गई इसमें निजी अस्पताल के चिकित्सक व सरकारी अस्पतालों की चिकित्सा भी शामिल हुए
सुबह 6 बजे से 18 अगस्त के सुबह 6 बजे तक सरकारी एवं निजी अस्पताल के चिकित्सक हडताल पर रहेगें अस्पताल द्वारा दी जाने वाली सभी रेगुलर सेवाऐं ठप्प रही आई एम ए अध्यक्ष डॉक्टर एनके रजक ने कहा कि चिकित्सक के निर्मल हत्या के मामले में दोषियों पर कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए तथा इस मामले की जांच सीबीआई से हो डॉ नीतू सिंह ने कहां की महिलाओं को अपने बचाव के लिए सख्त बनाने की जरूरत है ताकि कोई भी समस्या आने पर कोई भी महिला अपना बचाव कर सके डॉ उमेश्वरी कुमारी दो रागिनी अग्रवाल डॉ पुष्पा सहगल डॉ महजबी डॉ अमित कुमार डॉ पीयूष प्रमोद आदि ने भी अपना-अपना विचार व्यक्त किया इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं किया गया तो आगे इससे भी उग्र आंदोलन करेंगे उन्होंने कहा कि कई बार आंदोलन किया गया था लेकिन बीच में अधूरा छोड़ दिया गया था लेकिन इस बार पूरे भारत के लोग उग्र आंदोलन का मुकाम तक पहुंचाएंगे उन्होंने कहा कि इस घटना से दूसरे को जीवन देने वाला खुद को भयभीत महसूस कर रहे हैं उन्होंने मांग किया है कि मेडिकल प्रोडक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू होनी चाहिए इस मौके पर डॉ जेपी सिंह डॉ आर एन एस दिवाकर डॉ यूएन वर्णवाल डॉ राम विनोद कुमार डॉ कुमार निशांत सिंह डॉ शमशेर सिंह डॉ पंकज प्रभात डॉक्टर नाथून शाह डॉ विजय कुमार भारती डॉ डॉ जयप्रकाश ठाकुर विकास केशरी डॉ पी कसमूर डॉ मनीष कुमार डॉ कुश कुमार डॉ रवि कुमार दो जिया उल हक अंसारी सहीत कई चिकित्सक उपस्थित थे मंच संचालन डॉ मुनारिक हसन ने किया