Location: Garhwa
गढ़वा:कांडी- प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विभागों में खाद्य दुकानदारों द्वारा मनमानी तौर पर खाद्य की बिक्री किए जाने का मामला प्रकाश में आ रही है। वहीं यूरिया खाद की कीमत पर प्रति बैग 400 सौ रुपए और डीएपी 17 सौ रुपए पर बैग फास्फोरस जिंक पोटाश इत्यादि खाद्यों पर किसानों से अवैध पैसा की वसूली की जा रही है। जिसको लेकर किसान परेशान हैं खाद्य दुकानदारों द्वारा बड़े पैमाने पर खाद्य की कालाबाजारी तथा अवैध राशि वसूली की जा रही है। जिसको लेकर गढ़वा जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद अपने टीम के साथ कांडी बाजार अवस्थित आयुष खाद भंडार का गहन रूप से छान बीन किया। जिसमें खाद्य की स्टॉक मिलान किया गया। सभी उर्वरक खाद्यों की जांच हेतु सैंपल भी लिया गया। स्टॉक मिलान के क्रम में बायोमेट्रिक मशीन कुछ और बता रहा था। स्टॉक कुछ और दोनों का सामान्य रूप से मिलान नहीं हो सका। जिसको लेकर जिला कृषि पदाधिकारी आयुष खाद्य भंडार की दुकानदार को जम कर फटकार लगाई तथा दुकानदार के ऊपर शौ कौज किया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि इस विषय पर विधिवत जांच किया जा रहा है। दोषी पाए जाने पर सशक्त कानूनी कार्यवाई किया जाएगा। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी प्रखंड,तकनीकी प्रबंधक ओम प्रकाश कुमार तथा सूर्यकांत तिवारी मौजूद थे।