Location: Garhwa
गढ़वा : सहकारिता विभाग के तत्वावधान में वेब कंप्यूटर एकेडमी, गढ़वा में आयोजित छह दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। इसमें जिले के 24 पैक्स के अध्यक्षों को कंप्यूटर से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इसमें बतौर प्रशिक्षक वेब कंप्यूटर एकेडमी के निदेशक रबिंद्र कुमार उपस्थित थे।
बता दें कि जिले में सहकारिता समिति के अंतर्गत अनेक पैक्स का संचालान किया जा रहा है। पैक्स के माध्यम से ही किसानों को उचित दर पर खाद व बीज उपलब्ध कराया जाता है। जबकि खाद व बीज की खरीद-बिक्री के संधारण के लिए सभी पैक्स संचालकों को कम्प्यूटराइजेशन प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें कंप्यूटर के सभी बेसिक जानकारी एवं पैक्स में होने वाले सभी तरह के कंप्यूटर कार्य का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समापन के मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी पैक्स संचालकों को कंप्यूटर से संबंधित जानकारी देना है। ताकि वे संबंधित किसानों के खरीद-बिक्री डाटा को अपने कंप्यूटर में सहेज कर पैक्स का सही तरीके से संचालन कर सकें।