Location: Garhwa
गढ़वा। गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को गढ़वा प्रखंड अंतर्गत चिरौंजिया एवं छतरपुर पंचायत के आधा दर्जन गावों में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर ने ग्रामीणों की समस्या से अवगत होते हुए मौके पर ही कई समस्याओं का निदान किया। साथ ही शेष समस्याओं का यथाशीघ्र निदान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान चिरौंजिया प्रखंड के ग्राम खजुरी में भिखम बिंद के घर व स्कूल के समीप, ग्राम बघौता में देवी धाम के समीप, ग्राम चिरौंजिया में देवी धाम के समीप, छतरपुर पंचायत के ग्राम छतरपुर में बगीचा के समीप तथा ग्राम झलुआ में बड़ी मस्जिद के समीप आयोजित जनसंवाद में मंत्री श्री ठाकुर जनता से रू-ब-रू हुए। मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि जनता की समस्या का निदान जनता के द्वार तक पहुंचकर करना मेरी प्राथमिकता है। मेरे रहते जनता को किसी भी तरह की कोई समस्या न रहे, साथ ही अपनी समस्या के लिए जनता को कहीं भटकना न पड़े। इसी लक्ष्य के साथ वे काम करते हैं। पूरे राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ऐतिहासिक विकास हो रहा है। आज राज्य की आधा आबादी बहन, बेटियां स्वावलंबी बनने की ओर अग्रसर हैं। झारखंड सरकार सभी बहन-बेटियों को पूरे मान सम्मान के साथ आगे बढ़ने का मौका दे रही है। मंत्री ने कहा कि राज्य के गरीबों को अबुआ आवास, सभी लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री, किसानों को दो लाख रूपये तक कृषि ऋण माफ, बहन-बेटियों को सलाना 12 हजार रूपये सहित कई अन्य कार्य झारखंड सरकार ने की है। झारखंड के इतिहास में आज तक इतने बड़े पैमाने पर किसी सरकार ने जनहित का कार्य नहीं किया, जो हेमंत सरकार कर रही है। मौके पर मुख्य रूप से गढ़वा बीडीओ, सीओ सफी आलम, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, फुजैज अहमद, शरीफ अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी, रनवीर महतो, चंचला देवी, श्रीकांत दुबे, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय, इरशाद अंसारी, आलमगीर, एनामुल हक अंसारी, बिनोद पासवान, मंदीप यादव, हरिहर प्रसाद यादव, अमरेंद्र यादव, बुद्धिनारायण यादव, रामसुंदर यादव, विकास कुशवाहा, निर्मला देवी, शारदा देवी, राहुल, प्रदीप पासवान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।