गढ़वा : : बहुजन समाज पार्टी द्वारा गुरूवार को गढ़वा जिला मुख्यालय से बदलाव यात्रा की शुरूआत की गई। गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अजय चौधरी उर्फ अजय मेटल ने इसके साथ ही विधानसभा चुनाव का शेखनाद कर दिया है तथा इस क्षेत्र के अन्य प्रत्याशियों को कड़ी चुनौती पेश की है। बदलाव यात्रा के तहत रामासाहू उच्च विद्यालय से लोग जुलूस की शक्ल में निकले। मां गढ़देवी मंदिर में पहुंचकर अजय चौधरी समेत अन्य नेताओं ने पूजा अर्चना की।
साथ ही रंका मोड़ स्थित डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद भी लिया। इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
इस मौके पर बसपा के विधान सभा प्रभारी अजय चौधरी ने कहा कि गढ़वा विधानसभा की जनता परिवर्तन चाहती है। इस क्षेत्र को कभी भी बहुजन के लोगों को प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला है। आसन्न विधानसभा चुनाव में बहुजन को क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का जनता ने मन बना लिया है। अबकी बार परिवर्तन होकर ही रहेगा। उन्होंने कहा कि बदलाव यात्रा में उमड़ी लोगों की भीड़ ने यह बता दिया है कि इस बार बहुजन समाज से ही विधायक बनने वाला है। यदि जनता मुझे मौका देती है तो विधानसभा क्षेत्र का आमूलचूल परिवर्तन किया जाएगा।
गढृवा के विकास का मास्टर प्लान बनकर तैयार है इसे धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र को भ्रष्टाचारमुक्त, भयमुक्त बनाने के प्रति आश्वस्त किया। सभी को अन्य बसपा नेताओं ने भी संबोधित किया।
मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गौतम, वीरेद्र साव, नथुनी राम, नंदा पासवान, उमाशंकर राम, विश्वनाथ चंद्रवंशी, कमलेश ठाकुर,मुंगालाल राम, वृजनाथ आर्य, शिवशंकर मेहता, बिनोद चौधरी जैनुल अंसारी, शिवशंकर राम समेत बडी संख्या में लोग उपस्थित थे।