Location: रांची
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की ओर से मंगलवार की शाम संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया गया। घोषणा पत्र में जनता से कई वादे किए गए हैं। इंडिया गठबंधन ने घोषणा पत्र को एक वोट सात गारंटी का नाम दिया है। सत्ता में आने के बाद गठबंधन ने जिस गारंटी की घोषणा की है। उसमें महिलाओं को प्रतिमा ₹2500 देने, 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने, राशन की मात्रा 5 किलो से बढ़कर 7 किलो करने, 15 लाख का पारिवारिक बीमा करने, युवाओं के लिए 10 लाख रोजगार देने , धान की खरीद ₹2400 से बढ़कर ₹3200 प्रति क्विंटल करने, हर जिले में एक मेडिकल और एक इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने, राज्य में ओबीसी का आरक्षण 27% करने, 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति बनाने, सरना धर्म कोड लागू कराने का प्रयास, इसके साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया है। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में मतदाताओं से कई वादे किए हैं।
गठबंधन की ओर से स्टेशन रोड स्थित एक होटल में घोषणा पत्र जारी किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, राजद की ओर से जयप्रकाश नारायण यादव सहित कई नेता मौजूद थे। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी सत्ता में आने के बाद जनता से अपना सभी वादा पूरा करेगी। इसीलिए हमने ऐसे गारंटी का नाम दिया है।