गढवा में आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त से  

Location: Garhwa


उपायुक्त ने वीसी के माध्यम से बैठक कर संबंधित अधिकारियों को किया निर्देशित

जिले में “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का सिलसिला फिर से प्रारंभ होने जा रहा है। जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाने को लेकर जिलास्तर से तैयारी पूरी कर दी गयी है। किस तिथि को कहां शिविर का आयोजन होगा इसकी रूप रेखा भी तैयार कर ली गयी है। वहीं सभी प्रखंडों के लिये वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दिया गया है।
इसी के निमित्त कल देर शाम उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री शेखर जमुआर ने समाहरणालय सभागार में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार पाण्डेय, उपविकास आयुक्त श्री पशुपतिनाथ मिश्रा सहित जिले के वरिये पदाधिकारियों तथा ऑनलाइन मोड के माध्यम से बीडीओ/सीओ के साथ बैठक कर “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम की तैयारियों से अवगत होते हुए संबंधित अधिकारियों को इसके सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीडीओ/सीओ से कहा कि 30 अगस्त से लगने वाले शिविर में कोई भी बेनेफिशियरी सरकार की जनकल्याणकरी योजनाओं से वंचित न होने पाये यह सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने कहा कि किसी प्रखंड में कर्मी की आवश्यकता महसूस करते हुए उसको जल्द से जल्द पूरा कर लें। 

शिविर में इन योजनाओं पर रहेगा मुख्य फोकस 

शिविर में आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जायेंगे। इसमें झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना,अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना,अबुआ आवास योजना,मुख्यमंत्री पशुधन योजना,बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड,सर्वजन पेंशन योजना,सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सभी प्रकार की पेंशन योजना, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र सहित अन्य को लेकर फोकस किया जायेगा। सभी योजनाओं से संबंधित प्रखंड स्तरीय अधिकारी-कर्मी शिविर में उपस्थित रहेंगे।

30 अगस्त को इन प्रखण्डों में लगाया जायेगा शिविर

दिनांक 30 अगस्त 2024 को धुरकी के रक्सी, खरौंधी के कुपा, कांडी के कांडी, मझिआंव के पुरहे, मेराल के तिसरटेटुका, चिनियाँ के बरवाडीह, भवनाथपुर के मकरी, रंका के चुटिया, रमकंडा के उदयपुर, रमना के बहियार कला, डंडई के सोनेहारा, डंडा के डण्डा, नगर उंटारी के भोजपुर तथा गढ़वा के बीरबंधा पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।


Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Pavan Kumar

Location: Garhwa Pavan Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

News You may have Missed

पलामू वासियों को गर्मी से बचना है तो हर एक व्यक्ति को पेड़ लगाना होगा।मुखिया अनुज त्रिपाठी

पलामू वासियों को गर्मी से बचना है तो हर एक व्यक्ति को पेड़ लगाना होगा।मुखिया अनुज त्रिपाठी

गर्मी में पशु पक्षियों के लिए भी करें पानी की व्यवस्था,मुकेश

गर्मी में पशु पक्षियों के लिए भी करें पानी की व्यवस्था,मुकेश

बिलासपुर में दुद्धी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा का भव्य स्वागत

बिलासपुर में दुद्धी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा का भव्य स्वागत

ब्रेकिंग न्युज : नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा

ब्रेकिंग न्युज : नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा

बलियारी मुखिया को निलंबित करने की अनुशंसा, पंचायत सचिव पर आरोप पत्र गठित

बलियारी मुखिया को निलंबित करने की अनुशंसा, पंचायत सचिव पर आरोप पत्र गठित

पिता को नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म के मामले में आजीवन सश्रम कारावास, एक लाख रुपये जुर्मानाविशेष न्यायाधीश पोक्सो की अदालत का फैसला

error: Content is protected !!