Location: Garhwa
गढ़वा
गढ़वा शाहपुर सड़क में झूरा पेट्रोल पंप के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गए। मृतक का पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के तिलदाग गांव निवासी श्याम शर्मा 40 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के संबंध मे परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम श्याम गढ़वा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। इसी बीच झूरा के समिप सामने से आ रहा एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। उसके बाद आसपास के लोगों ने उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।