गढ़वा जिले के उत्सव गार्डेन में वार्ड एकता संघ के बैनर तले जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रईस खान ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि मोहम्मद रहीस खान ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वार्ड पार्षदों को ग्रामीणों ने बड़ी उम्मीदों के साथ चुना था, लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी उन्हें उनका अधिकार नहीं मिला है। इससे वे खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
मुख्य अतिथि ने बताया कि वार्ड सदस्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन अधिकार न मिलने की वजह से विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। जिला वार्ड सलाहकार मुन्ना सिंह ने भी वार्ड सदस्यों की मांगों को जायज बताते हुए सरकार से जल्द से जल्द समाधान की अपील की।
वार्ड सदस्यों की मांगें
सम्मेलन में वार्ड सदस्यों ने मनरेगा और वित्त फंड योजना में एमआईएस एंट्री फॉर्म पर मुखिया और पंचायत सचिव के साथ संयुक्त हस्ताक्षर की अनिवार्यता, ग्रामसभा में वार्ड सदस्यों की अनुशंसा, न्यूनतम 5000 रुपये का मासिक भत्ता, और भ्रष्ट मुखियों की संपत्ति जांच की मांग