गढ़वा में झामुमो की जनसभाओं में जनसैलाब: कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर किया हमला, मिथिलेश ठाकुर ने विकास के लिए मांगा समर्थन

Location: Garhwa

चिनियां/मेराल (गढ़वा)। गढ़वा में झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन एवं गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर का जलवा दिखा। गढ़वा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयोजित कार्यक्रम के बावजूद कल्पना सोरेन चिनियां व मेराल में आयोजित प्रखंड स्तरीय जनसभा में जनसैलाब उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने कल्पना सोरेन के कार्यक्रम में शामिल होकर गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर के प्रति समर्थन व्यक्त किया। सोमवार को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के चिनियां प्रखंड अंतर्गत चिरका आईटीआई के मैदान तथा मेराल हाई स्कूल के मैदान में झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा आयोजित की गई। इस जनसभा में श्रीमती सोरेन ने उपस्थित जनसमूह से प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर के पक्ष में आगामी 13 नवंबर को ईवीएम में दूसरे नंबर पर स्थित चुनाव चिन्ह तीर धनुष छाप पर वोट देकर भारी बहुमत से जीताने की अपील की।
मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए झामुमो की स्टार प्रचारक गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई का उपहार देती है। वह झारखंड का पैसा दूसरे राज्यों को भेजती है और झारखंड को अपने अधिकार से वंचित रखती है। उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने अपने कार्यकाल में जो विकास का काम किया है, उसकी बदौलत हम आपके पास आशीर्वाद मांगने आए हैं। झारखंड की जनता जवाब देगी कि समाज को तोड़ने वालों की सरकार बनेगी या जोड़ने वाले की। भाजपा चाहती है कि हिंदू, मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा करते रहें और जनता को दिगभ्रमित करते रहें। लेकिन अब इन्हें यहां की जनता समझ चुकी है। आज मंईयां सम्मान योजना से 55 लाख महिलाओं के खाते में राशि भेजी जा रही है। जो आगामी दिसंबर महीने से इस राशि को बढ़ाकर 2500 कर दिया गया है। भाजपा ने झारखंड में 20 साल राज किया और राज्य को अपने हालत में छोड़ दिया था। जबकि हेमंत सोरेन पांच साल में झारखंड को विकास के रास्ते पर ले आए है। कल्पना सोरेन की ओजस्वी में भाषण में झारखंड के विकास का संकल्प साफ झलक रहा था। उन्होंने बीच-बीच में लोगों मे जोश भरते हुए तीर धनुष छाप के पक्ष में मतदान करने के लिए संकल्प भी दिलाई। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड के विकास की कोई भी योजना लाते हैं तो भाजपा उसे रोकने के लिए मुकदमा दर्ज करा देती है। भाजपा पिछड़ों का 27 प्रतिशत आरक्षण को समाप्त कर 14 प्रतिशत कर दी। झामुमो उसे बढ़ाने के लिए संकल्पित है। मौके पर पार्टी प्रत्याशी मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कल्पना सोरेन को झारखंड की शेरनी बताया। मंत्री ने कहा कि चिनियां व मेराल की जनसभा में उमड़ी जनसैलाब यह बता रही है कि विधानसभा का चुनाव परिणाम इंडिया गठबंधन के पक्ष में होगा। गढ़वा के लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार विकास के नाम पर मतदान करना है। झूठे एवं फरेबियों को, समाज में जोड़ तोड़ करने वालों को सबक सिखलाना है गरीबों, आदिवासियों की सरकार को अपमानित करने वालों से बदला लेना है। मंत्री ने अपने 5 वर्ष तक किए विकास कार्यां की बदौलत मजदूरी के तौर पर आगामी 13 नवंबर को अपने पक्ष में तीर धनुष छाप पर मतदान करने की अपील की। श्री ठाकुर ने गढ़वा के विकास कार्यों की चर्च करते हुए कहा कि वे चिनियां के चिरका से सड़क मार्ग से चलकर हेलीकॉप्टर के साथ ही मेराल की सभा में शमिल हो गए। जबकि पूर्व में वहां से मेराल पहुंचने में 2 घंटे का समय लगता था। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, नितेश सिंह, फरीद खान, माले नेत्री सुषमा मेहता, अरविंद यादव, राजकिशोर यादव, बनारसी सिंह, सुनैना देवी, उमाषंकर गुप्ता, चंदू कोरवा, चरखु परहिया, चैतु सिंह, रामु भुईयां, फारूक, रामवृक्ष सिंह, गंगेश्वर सिंह, प्रमिला देवी, संपूर्णा तिवारी, जैनुल्लाह अंसारी, रामसागर यादव, जवाहर पासवान, संजय भगत, दीपमाला, अतहर अली, चंदन जायसवाल, मनीष कमलापुरी, सूर्य प्रकाष, दशरथ प्रसाद, अजय गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Sandeep Jaiswal

Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

News You may have Missed

रेडक्रॉस का भव्य रक्तदान शिविर, 30 यूनिट रक्त संग्रह कर पेश की मानवता की मिसाल

रेडक्रॉस का भव्य रक्तदान शिविर, 30 यूनिट रक्त संग्रह कर पेश की मानवता की मिसाल

शहीद हवलदार महिमानंद शुक्ला की स्मृति में सीआरपीएफ ने किया स्मृति पटीका का अनावरण

शहीद हवलदार महिमानंद शुक्ला की स्मृति में सीआरपीएफ ने किया स्मृति पटीका का अनावरण

झामुमो नेताओं ने शोकसंतप्त परिवार को बंधाया ढांढस, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

झामुमो नेताओं ने शोकसंतप्त परिवार को बंधाया ढांढस, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

युवा व्यवसायी मार्तंड प्रताप सिंह बने सफलता की मिसाल, दो राज्यों में फैला कारोबार

युवा व्यवसायी मार्तंड प्रताप सिंह बने सफलता की मिसाल, दो राज्यों में फैला कारोबार

लजीज स्वाद और अनोखे माहौल के साथ गढ़वा में खुला ‘द रोज़मेरी रेस्टोरेंट’

लजीज स्वाद और अनोखे माहौल के साथ गढ़वा में खुला ‘द रोज़मेरी रेस्टोरेंट’

बंशीधर नगर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित, 26 मामलों पर हुई सुनवाई

बंशीधर नगर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित, 26 मामलों पर हुई सुनवाई
error: Content is protected !!