गढ़वा: गढ़वा विधायक व झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि लगभग हर रोज एक ही प्रकार की बातें सुन और पढ़कर आप बोर तो नहीं हो रहे। लेकिन मैं हर बार आप सभी से गढ़वा की छोटी से छोटी विकास की बातें साझा करके स्वयं को सौभाग्यशाली समझता हूं। पुनः आज गढ़वा की एक एवं मेराल प्रखंड की दो प्रमुख सड़कों की स्वीकृति मुझे काफी सुकून दे रही है। गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 17 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से तीन सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि छतरपुर पंचायत के छतरपुर एवं झलुआ की सभी कच्ची सड़कों को जोड़कर क़रीब नौ किमी से अधिक सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क के निर्माण के बाद पूरे छतरपुर-झलुआ ग्राम में एक भी कच्ची सड़क नहीं रह जाएगी। यह पथ दो स्थानों पर बाईपास, दो जगहों पर शंखा-खजूरी रोड एवं तीन स्थानों पर नामधारी कॉलेज-कोरवाडीह-पचपड़वा रोड में जुड़ता है। यह पथ पूरे छतरपुर पंचायत के लिए सबसे बड़ा उपहार है। इसका निर्माण 10 करोड़ 33 लाख 93 हजार 400 रूपये की लागत से किया जाएगा। जबकि अटौला बस स्टैंड से औरइया पथ भी स्थिति अत्यंत जर्जर थी। यह सड़क औरइया के ग्रामीणों से मेरे किए वादे में शामिल था। रजबंधा देवी मंडप से भंडार होते हुए भंडार स्कूल तक का पथ निर्माण भी अत्यावश्यक था। बच्चों को स्कूल जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। इन तीनों सड़कों की स्वीकृति हम सबके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। छह करोड़ 91 लाख 26 हजार 300 रूपये की लागत से 5.68 किमी लंबी इन दोनों सड़कों का निर्माण किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि बेहतर सड़क की कनेक्टिविटी से गढ़वा का एक भी गांव वंचित नहीं रहे। प्रत्येक गांव एवं टोला तक आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस दिशा में काफी तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क ही विकास का आइना होता है। क्षेत्र में यदि अच्छी सड़क न हो तो अन्य विकास कार्य भी अधुरे लगते हैं। उन्होंने कहा कि गढ़वा में अब तक अधिसंख्य गांव में सड़क, पुल, पुलिया आदि का निर्माण किया जा चुका है। शेष बचे क्षेत्र में शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।