Location: Garhwa
गढ़वा जिला युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिजीत कमल को युवा काग्रेस के झारखंड का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभीजित राज ने अभिजीत कमल को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है।
ज्ञात हो कि अभिजित कमल गढ़वा जिले के प्रतिष्ठित कांग्रेसी परिवार से आते हैं। इनका परिवार का तीसरा पीढ़ी तक लगातार कांग्रेस के सक्रिय हैं । जिला अध्यक्ष रहते हुए अभिजित कमल ने गढ़वा जिला युवा कांग्रेस केसंगठन को मजबूत करने का बेहतरीन कार्य किया है । उनके नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने जिले में अपनी स्थिति काफी मजबूत की जहां संगठन कमजोर था वहां उन्होंने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत किया ।उन्होंने ने पार्टी द्वारा प्रदेष प्रतिनिधि और मनरेगा जोनल कॉर्डिनेटर रहते हुए भी बेहतरीन कार्य किए थे और मनरेगा में कई गड़बड़ियों को उजागर कर कार्यवायी करवाने का कार्य किया था। लिहाजा पार्टी हाई कमान ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अभिजीत को प्रमोट करते हुए जिला से प्रदेश महासचिव नियुक्त कर उन्हें कांग्रेस तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए प्रभावी तरीके से कार्य करने की जिम्मेदारी दी है। जिम्मेदारी मिलने पर युवा कंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्टीय प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष अभीजित राज, प्रदेश प्रभारी इशिता सेढा के प्रति आभार जताया है और कहा है कि युवा काग्रेस संगठन को मजबूत करना हमेशा उनकी पहली प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी । अभिजित कमल ने युवाओं से भी अह्वान करते हुए कहा कि काग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो समाज के सभी वर्ग के शिक्षित और जागरूक युवाओं को राजनीति करने के अवसर प्रदान करती है। इसलिए अब संगठन में शिक्षित और जागरूक युवाओं को अपने कंधों पर संगठन और राजनीति की जिम्मेदारी लेने की जरूरत है ताकि वह समाज, राज्य और देश के विकास में महत्वपू्णं योगदान दें। वर्तमान भाजपा सरकार देश के युवाओं को हर तरह से ठगने का काम कर रही है। हाल में जिस तरह से NEET जैसे महत्वपूर्ण परीक्षा में जिस तरह से घोटाला हुआ है जिससे लाखों युवाओं का भविष्य के साथ खेलवाड़ हो रहा है उसकी लड़ाई युवा कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी और छात्रों को न्याय दिलाने का काम करेगी। इसी तरह महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ भी लगातार लड़ाई जारी रहेगी। आदरणीय नेता राहुल गांधी जी की बातों को सभी युवा ध्यान में रख कर बिना डरे मोहब्बत की दुकान खोलें।