
Location: Garhwa




गढ़वा जिले में मैंने विकास की नई लकीर खींची है. सड़क शिक्षा पेयजल सिंचाई शहरी विकास जैसे क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान गढ़वा जिला में स्थापित किया गया है.उक्त बातें जिला मुख्यालय गढ़वा के जमा दो गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के सार्वजनिक झंडा तोलन करते हुए पेयजल स्वच्छता मंत्री तथा स्थानीय विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कही.




श्री ठाकुर ने कहा कि 2019 में उन्हें मौका मिला तभी से विभिन्न चुनौतियों को झेलते हुए वे विकास के मार्ग पर तेजी से गढवा को आगे बढ़ गया बढ़ रहे हैं,परिणाम है कि गढ़वा एक विकसित जिला के रूप में स्थापित हो चुका है.गढ़वा में सड़क शहरी विकास मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अबुआ आवास योजना, स्कूली शिक्षा उच्च, शिक्षा,स्वास्थ्य एवं खेलकूद के क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है.
उन्होंने कहा कि मेरे प्रयास से कुडू से विंधमगंज तक एन एच 75 फोर लेन का निर्माण कर चल रहा है.तेजी से गढ़वा जिला विकास कर रहा है. सदर अस्पताल गढ़वा में अत्याधुनिक निर्माण कर्य चल रहा है. साथ ही अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं.मंत्री श्री ठाकुर ने इस मौके का मौके पर विशेष कर 3 अगस्त से चालू किए मुख्यमंत्री मंइयां समान योजना की चर्चा की तथा कहा कि गढ़वा जिले में अब तक 90000 बहनों का इस योजना के तहत स्वीकृति मिल चुका है तथा अभी भी काम जारी है.उन्होंने कहा कि इस योजना से बहनों को प्रति माह ₹1000 तथा साल में ₹12000 मिलेंगे.
इस मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया. क इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे के साथ परेड का निरीक्षण भी मंत्री ने निरिक्षण किया कार्यक्रम में गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुवार उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा तथा जिले के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.