एक मूलाकत अपनों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का गढ़वा दौरा कितना हकिकत कितना फंसाना

Location: Garhwa

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर एक मुलाकात अपनों के साथ कार्यक्रम के तहत पिछले दिनों गढ़़वा जिले का दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरे के क्रम में उन्होंने जो दावे किए वह गौर करने लायक है ,जिसमें श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का संगठन बूथ स्तर तक मजबूत है। प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर के इस दावे से कहां तक इत्तेफाक रखा जा सकता है इसे समझने के लिए गढ़वा जिला कांग्रेस की राजनीतिक हालात पर चर्चा करना जरूरी है । ताकि पता चल सके की प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के दावे में कितनी हकीकत और कितना फंसाना है।

जहां तक गढ़वा जिले में कांग्रेस का प्रश्न है कांग्रेस गढ़वा जिले में दोनों विधानसभा क्षेत्र भवनाथपुर तथा गढ़वा से पूरी तरह हो चुनावी राजनीति से आउट हो चुकी है। 2014 में भवनाथपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से आनंत प्रताप देव के चुनाव हारने के बाद संसदीय राजनीति से कांग्रेस गायब सी हो चुकी है। अनंत प्रताप देव को कांग्रेस छोड़ने के बाद जिस प्रकार से 2019 के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार जमानत तक नहीं बचा पाए थे, अभी पार्टी के पास ऐसा कोई उम्मीदवार नज़र नहीं आ रहा है जो विधानसभा चुनाव में 2024 में भी जमानत भी बचा सके । गढ़वा में तो 1985 के बाद कांग्रेस ने जीत का कभी स्वाद तक नहीं चख पाई है । कांग्रेस पलामू एवं गढ़वा जिले से जुड़े विश्रामपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे के 2014 के पराजय के बाद हाशिये पर है। गढ़वा जिले के भंडारिया तथा बरगढ़ से जुड़े डाल्टनगंज विधानसभा चुनाव क्षेत्र में भी कांग्रेस 2014 तथा 19 का विधानसभा का चुनाव हार चुकी है। हकीकत यह है की कांग्रेस के पास दूसरी पीढ़ी का कोई ऐसा नेता नहीं दिख रहा है जो चुनावई राजनीति में पहचान रखता हो। क्योंकी कांग्रेस का गढ़वा जिले में संगठन इतना कमजोर है की पीछले कुछ दशक से एक भी ऐसे कार्यकर्ता को तैयार नहीं कर पायी जिनकी चुनावी राजनीति के हिसाब से पहचान कायम हो सके। इसके मूल में कांग्रेस संगठन में गणेश परिक्रमा करने वाले नेताओं को तरजीह दिया जना ही महत्वपूर्ण करण मना जा सकता है ।

ऐसे में वर्तमान में कांग्रेस सचमुच में संघटनात्मक दृष्टि से मजबूत हो गया है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर के ऐसे दावे की हकीकत का आकलन इससे किया जा सकता है की श्री ठाकुर भले ही एक मुलाकात अपनों के साथ कार्यक्रम के तहत गढ़वा जिले के दौरे पर आए थे किंतु इस दो दिवसीय दौरे में गढ़वा जिले के चंद 2-4 प्रखंड अध्यक्षों के मिलने से ज्यादा वे कुछ नहीं कर पाए । यहां तक की उन्होंने विश्रमपुर एवं डाल्टनगंज विधानसभा से जुड़े गढ़वा जिले के प्राखंडों की सुधी तक नहीं ली।

हां उनका आने का मकसद बरसाती मौसम में जैसे मेंढक टर्राने लगते हैं वैसे ही मौसमी नेता मानस सिन्हा को भवनाथपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ाने के लिए टिकट की दावेदारी का फील्डइंग सजाने की दृष्टिकों से जरूर कामयाब माना जा सकता है, क्योंकि गढ़़वा जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान अधिकांश समय भवनाथपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में ही दिया, और इस दौरान मानस सिंन्हा को जिस प्रकार से खुद को एक्सपोज करते देखा गया इससे गढ़वा जिले का श्री ठाकुर का दो दिवसीय दौरा एक मुलाकात अपनो के साथ से ज्यादा अपनो से मुलाकात तो एक बहना था, असली मकशद पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिंहा को भावनाथपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ाने के लिए फील्डइंग सजाना था, कहा जाए तो अतिश्योक्त नहीं होगा।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Vivekanand Upadhyay

Location: Garhwa Vivekanand Updhyay is the Chief editor in AapKiKhabar news channel operating from Garhwa.

–Advertise Here–

News You may have Missed

मझिआंव: बिजली बिल कैंप में 97 हजार रुपये की राजस्व वसूली

राजा पहाड़ी शिव मंदिर में रूद्र चंडी महायज्ञ का समापन

अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

दो गांवों में चोरों का आतंक: नकदी, गहने और मोबाइल चोरी

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल