एआइएमआइएम 25 जुलाई से रमकंडा व 6अगस्त से रंका प्रखंड का करेगा दौरा

Location: Garhwa

गढ़वा: एआइएमआइएम गढ़वा जिला कमेटी की बैठक आज रविवार को आयोजित की गई। बैठक में जिला कमेटी और प्रखंड कमेटी के नेताओं के साथ साथ प्रखंड प्रभारी शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया है कि 25 जुलाई से रमकंडा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया जाएगा। वहीं दूसरा चरण में 6 अगस्त से रंका प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया जाएगा।

इस दौरान पंचायत स्तरीय बैठक किया जाएगा। इस अवसर पर एआइएमआइएम के नेताओं ने कहा कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए एआइएमआइएम के क्रांतिकारी जुझारू साथी कमर कस कर तैयार हो गए हैं। आने वाले विधानसभा चुनव में एआइएमआइएम की जीत सुनिश्चित है। नेताओं ने कहा कि विधान चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर एक-एक बूथ, एक-एक पंचायत पर संगठन को धारदार और मजबूत बनाने के लिए सभी साथी संकल्पित हैं।
एआइएमआइएम के पलामू प्रमंडल प्रभारी सह गढ़वा विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि एआइएमआइएम
वर्तमान सरकार द्वारा किए गए वादा खिलाफी के खिलाफ में सभी पंचायत में हल्ला बोल पोल खोल कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान की सरकार ने जो वादा किया था कि पांच लाख युवाओं के रोजगार दिया जाएगा। बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। गैर मजरूआ मलिक को मालिकाना हक दिया जाएगा।किसानों के खेत में पानी दिया जाएगा। लेकिन झारखंड सरकार के द्वारा एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। इस मौके पर उपस्थित गढ़वा रंका विधानसभा के प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान, गढ़वा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार रजक, युवा जिला अध्यक्ष मोजहिम अंसारी, जिला प्रवक्ता अब्दुल रहमान अंसारी, जिला सचिव मोहम्मद रमजान अंसारी, रंका प्रखंड अध्यक्ष इबरन अंसारी, मेराल प्रखंड अध्यक्ष फारुख अंसारी, मेराल युवा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अली उर्फ लाला भाई, मेराल प्रखंड उपाध्यक्ष मुजाहिद अंसारी, अवध किशोर मेहता, अशोक चौधरी, गोपाल चौधरी, कोदू चौधरी,अनवर अंसारी, अमरुल्लाह अंसारी, शौकत अंसारी, डॉक्टर विजय चौधरी, संवार अंसारी, मोहम्मद जहांगीर अंसारी, आफताब अंसारी, इबरार अंसारी, हस्बुल्लाह अंसारी, डॉ विजय चौधरी आदि उपस्थित थे।

विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने एआइएमआइएम का दामन थामा:
एआइएमआइएम की बैठक के दौरान विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने एआइएमआइएम का दामन थामा। इस दौरान शौकत अंसारी, काशीबुल्लाह अंसारी, अबरार अंसारी, मुर्शीद अंसारी, आफताब अंसारी, भारदुल चौधरी, राजदेव राम आदि ने एआईएमआईएम के नीति और सिद्धांत को प्रभावित होकर एआइएमआइएम पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Sandeep Jaiswal

Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

–Advertise Here–

News You may have Missed

तीसरे चक्र में भवनाथपुर से झामुमो के अनंत प्रताप देव -1991—मत से आगे

चौथे चक्र में गढ़वा से सत्येंद्र तिवारी -5912—मत से आगे

भवनाथपुर से झामुमो के अनंत दुसरे चक्र में 3539 वोट से आगे

गढ़वा सत्येंद्र तिवारी दूसरे चक्र में 2042 वोट से आगे

गढ़वा से सत्येंद्र नाथ तिवारी तथा भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव आगे