Location: Dhurki
धुरकी। दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ-सह- बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने की, जिसमें पूजा समिति के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य और दोनों समुदायों के लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मुखिया प्रतिनिधि साबिर अंसारी ने किया।
बैठक में उपस्थित लोगों से अपील की गई कि दुर्गा पूजा के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया कि पूजा पंडालों में डीजे का इस्तेमाल न हो, शराब का सेवन न किया जाए, और अफवाहों पर ध्यान न दें। इसके अलावा, पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, अग्निशामक यंत्र, बालू, और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही गई। साथ ही, महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाने के निर्देश भी दिए गए।
थाना प्रभारी ने चेतावनी दी कि सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया गया। कमिटी की ओर से शांति बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में वालंटियर्स की तैनाती की जाएगी। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा कठोर कदम उठाए जाएंगे। मूर्ति विसर्जन के दौरान गहरे पानी में न जाने की हिदायत भी दी गई, जिससे संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
बैठक में अंचल निरीक्षक विकास कुमार, प्रमुख शांति देवी, अजय साव, उप प्रमुख धर्मेंद्र यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य जानकी सिंह, नंदगोपाल यादव, मुखिया महबूब अंसारी और इसहाक अंसारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।