भवनाथपुर (गढ़वा)सेलभवनाथपुर तुलसिदामर खदान समूह में शनिवार को हिंदी दिवस मनाया गया।
इस मौके राजभाषा के प्रयोग और प्रसार के लिए अनुकूल वातावरण निर्मित करने और कर्मचारियों एवं अधिकारियों को राजभाषा हिंदी के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सेल, भवनाथपुर- तुलसिदामर खदान के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने
अधिकारियों, कर्मचारियों ओर ठेका मजदूरों को हिंदी दिवस कि अभिनन्दन दिए और कहा कि
हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं, हमारी पहचान है। आज हिंदी दिवस के अवसर पर, हम सब मिलकर इस समृद्ध और सुंदर भाषा के महत्व को याद करें और इसे बढ़ावा देने का संकल्प लें।
हिंदी को अपनाएं, गर्व से बोलें!
सेल कर्मचारियों के लिए हिंदी स्लोगन, अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किए जाएंगे।
सेल, भवनाथपुर- तुलसिदमार खदान के उप प्रबंधक बुलु दीगल ने हिंदी दिवस कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजन किया। कार्यक्रमों का आयोजन मे सेल, भवनाथपुर- तुलसिदमार खदान के सहायक महाप्रबंधक भगवान पाणिग्राही ने महत्व पूर्ण भूमिका निभाई ।