
Location: Bhavnathpur

भवनाथपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत बनसानी पंचायत के भुइयां भंवरिया टोला स्थित अकेलवा दामर जंगल में एक महिला का कंकाल मिलने से क्श क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उक्त महिला की पहचान भुइंया भंवरिया टोला निवासी सकेंद्र भुइंया की 40 वर्षीया पत्नी सुमित्री देवी के रूप में हुई। है. घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.
खबर का डिटेल थोड़ी देर में