Location: रांची
रांची: प्रदेश भाजपा चुनाव समिति और कोर कमेटी की आज मैराथन बैठक प्रत्याशी चयन को लेकर हुई। दिनभर चली बैठक में कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए गए। एक- एक सीट से तीन-तीन उम्मीदवारों की सूची तैयार की गई है। यह सूची अब केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी । दिल्ली में नाम पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में फैसला होगा । उम्मीद जताई जा रही है कि दशहरा से पहले भाजपा की पहली सूची आ जाएगी। पहली सूची में वैसे उम्मीदवारों की घोषणा होगी जहां 2019 के चुनाव में बीजेपी हार गई थी। इनमें से अधिकांश आदिवासी बहुल सीट है। कुछ जेनरल सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है। बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, लक्ष्मीकांत वाजपेई सहित चुनाव समिति और कोर कमेटी के सभी सदस्य शामिल थे।