
Location: Garhwa
गढ़वा: भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छतरपुर और उडसुगी में गढ़वा 80 विधानसभा के लोकप्रिय प्रत्याशी और भूतपूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के पक्ष में वोट देने की अपील की गई।
इस अवसर पर भाजपा के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें विजय मेहता, दिनेश कुशवाहा, विजय साह, जितेंद्र गुप्ता, मुनीराम, मनोज प्रसाद गुप्ता, लखन प्रसाद गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, रूपेश कुमार गुप्ता, सोनू कुमार गुप्ता, विशाल कुमार गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
सभी ने एकमत होकर एनडीए प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। मनीष कुमार गुप्ता ने इस दौरान जनता से अपील की कि वे विकास और स्थायित्व के लिए सत्येंद्र नाथ तिवारी का समर्थन करें और चुनाव में एनडीए के पक्ष में मतदान करें।
